संवाददाता, पटना
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खाते में राशि भेजने की तारीख निर्धारित कर दी गयी है. 13 बार में महिलाओं के खाते में दस-दस हजार रुपये भेजे जायेंगे. तीन अक्तूबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक राशि महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जायेगी. छठ में नहाय खाय शुरू होने से एक दिन पहले 24 अक्तूबर को भी महिलाओं के बैंक खाते में दस हजार रुपये भेजे जायेंगे. तीन, छह और 17, 24, 31 अक्तूबर को राशि भेजी जायेगी. इसके बाद सात, 14, 21, 28 नवंबर को महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जायेंगे. इसके बाद पांच, 12, 19 और 26 दिसंबर को महिलाओं के बैंक खाते में राशि भेजी जायेगी.
1.11 करोड़ महिलाओं ने किया आवेदन : 30 सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार, योजना का लाभ पाने के लिए एक करोड़ 11 लाख 58 हजार 840 महिलाओं ने आवेदन किया है. शहरी इलाके में 12 लाख सात हजार 907 महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है. जबकि 1 लाख 3 हजार 491 महिलाओं ने आवेदन जमा किया है. ओवरऑल 6 लाख 23 हजार 617 गैर एसएचजी महिलाओं ने आवेदन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

