संवाददाता, पटना जदयू 17 अगस्त से राज्यस्तरीय ‘सुशासन का सार – आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत करेगा. यह अभियान 23 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा को लेकर गुरुवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बूथ स्तर पर सघन जनसंपर्क चलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 20 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों को बुकलेट और स्टिकर के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाना है. उन्होंने विशेष रूप से जोर देकर कहा कि इस अभियान में हर स्तर तक के पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. समीक्षा बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा हुई. पार्टी पदाधिकारियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की गयी और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस दौरान बढ़े हुए बूथों पर बीएलए-2 की नियुक्ति करने और एक अगस्त, 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची का सूक्ष्म सत्यापन करने का निर्देश दिया गया.इस दौरान विधान पार्षद सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ,पूर्व सांसद अनिल हेगड़े, चंदन कुमार सिंह, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, अनिल कुमार, डॉ भारती मेहता, मनीष कुमार मंडल, श्वेता विश्वास व कंचन गुप्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

