28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Terrorist attack in Patna: ग्रेनेड धमाके के साथ हथियारों से लैस ATS जवानों ने संभाला मोर्चा, पटना के मॉल में मॉक ड्रिल

Terrorist attack in Patna: मॉक ड्रिल के तहत कुल 4 आतंकी मॉल में घुसे. इस दौरान उन्हें पकड़ने के लिए एटीएस जवानों ने अपने कौशल को दिखया. इसमें ग्रेनेड हमले को नाकाम करना, आम लोगों को होस्टेज बनाने की स्थिति में उनकी रिहाई का तरीका. आतंकियों को पकड़ना और मार गिराना शामिल रहा.

Terrorist attack in Patna: पटना. आतंकी हमलों के संभावित खतरे के बीच पटना के एक प्रसिद्ध मॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हथियारों से लैस ATS जवानों का दस्ता आंतकियों से लोहा लेने पहुंच गया. पटना के पीएंडएम मॉल में आतंकी हमलों को विफल करने के लिए ATS जवानों ने बड़ी कार्रवाई की. मॉल को आंतकी हमलों से बचाने के लिए यह कवायद एटीएस के मॉक ड्रिल का हिस्सा रहा. इसमें पटना के प्रमुख और भीड़भाड़ वाली जगह के तौर पर चिन्हित पीएंडएम मॉल में सुरक्षा तैयारियों के तहत अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों ने जगह छानबीन का अभ्यास किया.

पीएंडएम मॉल के सभी फ्लोर को खंगाला

आतंकी हमलों की स्थिति में कैसे पीएंडएम मॉल में आतंकियों से एटीएस के जवान लोहा ले सकते हैं, उसकी पूर्व कवायद के तहत इस मॉक ड्रिल को किया गया. इसमें जवानों ने पीएंडएम मॉल के सभी फ्लोर को खंगाला और वहां उस स्थितियों को पैदा किया गया जो आतंकी हमले की तरह हो. यहां तक कि इस दौरान यह भी देखा गया कि अगर ग्रेनेड से धमाका होता हो तो कैसे जान-माल को क्षति होने से बचाया जा सके. साथ ही आतंकियों या ऐसे अपराधियों के खिलाफ आपात परिस्थियों में कैसे कार्रवाई हो उसका मॉक ड्रिल किया गया.

प्रशिक्षित कुत्तों ने आतंकियो पर हमला किया

मॉक ड्रिल के तहत कुल 4 आतंकी मॉल में घुसे. इस दौरान उन्हें पकड़ने के लिए एटीएस जवानों ने अपने कौशल को दिखया. इसमें ग्रेनेड हमले को नाकाम करना, आम लोगों को होस्टेज बनाने की स्थिति में उनकी रिहाई का तरीका. आतंकियों को पकड़ना और मार गिराना शामिल रहा. यहां तक कि इस अभियान में डॉग स्क्वायड के दस्ते की भी मदद ली गई जिसमें प्रशिक्षित कुत्तों ने आतंकियो पर हमला किया. पूरे मॉक ड्रिल को वहां मौजूद लोगों ने भी बड़ी हैरानी से देखा.

महावीर मंदिर में हुआ था मॉक ड्रिल

पिछले दिनों इसी तरह का मॉक ड्रिल पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर में हुआ था. वहां अगर आतंकी हमला होता है तो कैसे निपटा जाए उसके लिए एटीएस जवानों ने मॉक ड्रिल किया था. दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुलिस की ओर से भी उन स्थितियों से निपटने के लिएपूर्व तैयारियों को व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. इसी क्रम में पटना के प्रमुख स्थलों पर एटीएस ने मॉक ड्रिल का सिलसिला बरकरार रखा है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
Senior Journalist with more than 10 years of experience in reporting in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel