22 को पूछताछ के लिए बुलाया संवाददाता, पटना पिछले साल फरवरी में नीतीश सरकार के विश्वासमत के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने जांच तेज कर दी है. इस सिलसिले में भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव को 18 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे सोमवार को हाजिर नहीं हुए. इसके बाद इओयू ने सोमवार को ही उन्हें दोबारा नोटिस जारी करते हुए अब 22 अगस्त को तलब किया है. मिश्रीलाल यादव वीआइपी के टिकट पर दरभंगा की अलीनगर सीट से जीते थे , लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हो गये. हाल ही में एक मामले में निचली अदालत से दो साल की सजा मिलने पर उनकी सदस्यता समाप्त हो गयी थी, लेकिन पटना हाइकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को निरस्त कर दिया, जिसके बाद उनकी सदस्यता बहाल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

