24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना वीमेंस कॉलेज में 26 मई से शुरू होगा एंट्रेंस टेस्ट का दौर

पटना वीमेंस कॉलेज में नामांकन के लिए हजारों की संख्या में छात्राओं ने आवेदन किया है.

संवाददाता, पटना

पटना वीमेंस कॉलेज में नामांकन के लिए हजारों की संख्या में छात्राओं ने आवेदन किया है. इस साल तीन नये कोर्स एमए हिस्ट्री, एमए इकोनॉमिक्स और बीएससी में क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स की शुरुआत हो रही है. नये सत्र में छात्राओं का नामांंकन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा. एंट्रेंस टेस्ट के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी, इसके बाद एंट्रेंस टेस्ट लिया जायेगा. कॉलेज प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं की सहूलियत के कोर्स और एंट्रेस टेस्ट से जुड़ी सारी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है.

एंट्रेंस टेस्ट में कुल 100 अंक के पूछे जायेंगे सवाल

कॉलेज की ओर से लिये जाने वाले एंट्रेंस टेस्ट में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे. टेस्ट ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी. टेस्ट में छात्राएं ब्लू या फिर ब्लैक पेन का इस्तेमाल कर सकती हैं. एंट्रेंस टेस्ट में कुल 70 मार्क्स के सवाल पूछे जायेंगे जिसमें 70 साल ऑब्जेक्टिव होंगे और समय अवधि एक घंटे की होगी. बीएससी की छात्राओं के लिए जेनरल नॉलेज एंड एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए 10 मार्क्स, फिजिक्स व केमेस्ट्री के लिए 30 मार्क्स के सावल होंगे. बायोलॉजी या मैथ और स्टैटिस्टिक्स में 30 सवाल होंगे. बीए के लिए जीके, एप्टीट्यूड टेस्ट से जुड़े सवाल 20 मार्क्स के होंगे. वहीं मेजर विषयों ह्यूमनिटीज व सोशल साइंस से जुड़े 50 मार्क्स होंगे. बीसीए में 70 मार्क्स का जनरल इंग्लिश, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड, जीके और जीएस से जुड़े सवाल होंगे. बीबीए के लिए 70 मार्क्स के सवाल होंगे जिसमें जनरल इंग्लिश, क्वांटेटिव एप्टीट्यीड, जीके, जीएस, रिजनिंग और इकोनॉमिक्स से जुड़े सवाल होंगे.

पीजी के इन विषयों में नहीं होंगे एंट्रेंस टेस्ट

बीएससी इन डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स, बीएससी इन आर्टिफिशियल लर्निंग एंड मशीन लर्निंग,बीएससी इन क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स, एमए इन होम साइंस,एमए इन ज्योंग्राफी, एमए इन एप्लाइड साइकोलॉजी, एमए इन सोशल वर्क, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए इन हिस्ट्री, एमए इन इकोनॉमिक्स, एमएससी इन फिजिक्स, पीजीडीसीए(कंप्यूटर एप्लिकेशन),पीजीडीएएमएम( एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंह मैनेजमेंट), पीजीडीएफडी( फैशन डिजाइनिंग) और पीजीडीजेएमसी(जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन) में कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं लिये जायेंगे.

इन विषयों में होगा इंटरव्यू

एडवर्टाइजिंग एंज मार्केटिंग मैनेजमेंट( एएमएम ऑनर्स), कम्यूनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज (सीइएमएस ऑनर्स), एमबायो (ऑनर्स), बीएमसी, एमसीए, बीकॉम एकाउंटिंग एंड फाइनेंस, बीकॉम कॉमर्स प्रोफेशनल का इंटरव्यू 30 मई निर्धारित किया गया है.एमएससी इन जूलॉजी, एमएसी इन बायोटेक्नोलॉजी को होगा. पटना यूनिवर्सिटी का एनुअल कॉन्वोकेशन 31 मई को आयोजित की जा रीह हैं. ऐसे में एमए इन इंग्लिश का इंटरव्यू 31 मई को नहीं होगा. इसकी तारीख बढ़ाकर 2 जून कर दी गयी है. इंटरव्यू सुबह 9 बजे से आयोजित होगा. —-इन विषयों को होगा एंट्रेंस टेस्ट

कोर्स -तिथि- समयबीसीए, बीबीए-26 मई-10-11 बजे और 12-1 बजे

बीएससी-27 मई-10-11 बजे

बीए-27 मई-12:30 -1:30 बजे

अंग्रेजी ऑनर्स लेने वालों का प्रोफिशिएंसी टेस्ट और वाइवा-28 मई-9:30 बजे—इस दिन जारी होंगे मेरिट लिस्ट की पहली सूची

बीबीए, बीसीए-29 मई

बीएससी-30 मई

बीए, बीकॉम-31 मई

एएमएम, बीएमसी, सीइएमएस, एमबायो, पीजी डिप्लोमा, एमसीए-31 मई

एमए, एमएससी-2 जून

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel