27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बढ़ेंगी 210 सीटें, इन पांच कॉलेजों में शुरू होगी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई…

पटना: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा. जेइइ मेन के स्कोर पर ही बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन होगा. बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) जेइइ मेन में शामिल बिहार के छात्रों की लिस्ट के आधार पर यहां एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगेगा. इसके बाद उसी आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा. मेरिट लिस्ट के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन होगा. इस बार सीटों की संख्या काफी बढ़ जायेगी. नये सत्र 2020-21 में 210 बढ़ी हुई सीटों पर एडमिशन होगा. 2019 में सीटों की संख्या 9155 थी. वहीं, नये शैक्षणिक सत्र में सीटों की संख्या बढ़ कर 9,365 हो गयी है.

पटना: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा. जेइइ मेन के स्कोर पर ही बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन होगा. बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) जेइइ मेन में शामिल बिहार के छात्रों की लिस्ट के आधार पर यहां एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगेगा. इसके बाद उसी आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा. मेरिट लिस्ट के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन होगा. इस बार सीटों की संख्या काफी बढ़ जायेगी. नये सत्र 2020-21 में 210 बढ़ी हुई सीटों पर एडमिशन होगा. 2019 में सीटों की संख्या 9155 थी. वहीं, नये शैक्षणिक सत्र में सीटों की संख्या बढ़ कर 9,365 हो गयी है.

पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुरू होगी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई

नये शैक्षणिक सत्र 2020-21 में बिहार के पांच सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू होगी. वहीं, एक इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगा. नये शैक्षणिक सत्र में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बांका, सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज जमुई, सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज, पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में इसी सत्र से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगी. इन सभी कॉलेजों में सीटों की संख्या 30-30 रहेगा.

कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल -इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगी

इसके साथ कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल -इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगी. इसमें नये शैक्षणिक सत्र में 60 सीटों पर एडमिशन होगा. तो, टोटल बढ़ी हुई सीटों की संख्या 210 हो गयी है. इन सभी महाविद्यालयों में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) कोर्स संचालित के लिए आवश्यक क्षमताओं का निरीक्षण करेगा. निरीक्षण के बाद एआइसीटीइ कोर्स संचालित करने की अनुमति देगा. कोर्स संचालन की तैयारी विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों ने शुरू भी कर दी है. कई कॉलेजों ने इसकी व्यवस्था भी कर दी है.

Also Read: Bihar BEd CET 2020: बिहार में कल आयोजित होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जानें गाइडलाइन, रिजल्ट और काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी…
सभी कॉलेजों में शुरू होगी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई

अब तक बांका, सहरसा, जमुई, सुपौल व पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में सीविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती आ रही है. सभी में 60-60 सीटें निर्धारित हैं. इसके साथ अब पांचवें डिपार्टमेंट के तौर पर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई होगी और इसमें केवल 30-30 सीटें निर्धारित की गयी हैं. वहीं, अब तक कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में केवल तीन डिपार्टमेंट सिविल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई होती आ रही थी. सभी में 60-60 सीटें निर्धारित है.

एडमिशन के दौरान कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की डिमांड सबसे ज्यादा

अब कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में इस वर्ष इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगी. इसमें सीटों की क्षमता 60 रखी गयी है. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के सूत्रों ने बताया कि इसमें कई कॉलेज 2017-18 और 2018-19 में खुले हैं. एडमिशन के दौरान कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की डिमांड सबसे ज्यादा है. इस कारण धीरे-धीरे बिहार के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू होगी.

Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें