संवाददाता, पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2025 की उत्तर कुंजी को जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 24 से 27 नवंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपनी यूजर आइडी व पासवर्ड के माध्यम से अपनी सूची देख सकते हैं. उत्तर कुंजी में यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न का उत्तर त्रुटिपूर्ण लगता है, तो समिति की वेबसाइट पर दी गयी लिंक पर जाकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. यह परीक्षा 14 अक्तूबर से 16 नवंबर तक आयोजित की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

