संवाददाता, पटना
पटना यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2025 की परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किया जायेगा. पैट 16 अक्तूबर को आयोजित किया गया था. परीक्षा के लिए कुल 3500 आवेदन आये थे, जिनमें से 1500 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये थे. 400 से अधिक सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस बार कुल 26 विषयों के लिए पैट आयोजित किया गया था. परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद मार्क्स के आधार पर सफल विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विश्वविद्यालय की ओर से सीट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

