पटना. रेलवे के वीआइपी कोच और पेंट्री कारों में शराब आपूर्ति की रोकथाम के लिए प्रवर्तन एजेंसियां रेल पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान चलायेंगी और इंटीग्रेटेड जांच चौकियों का गठन कर नियमित निरीक्षण किया जायेगा. यह निर्णय शराब की तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में लिया गया. सचिव अजय यादव की अध्यक्षता में प्रवर्तन एजेंसियों के संयुक्त अभियान को लेकर 10 प्रमुख निर्णय लिये गये. इनमें पुलिस महानिषेध इकाई से तकनीकी सहायता, बड़े अभियोगों का अनुसंधान के लिए पुलिस को हस्तांतरण, विदेशी शराब के बड़े मामलों में सूचनाओं का आदान-प्रदान, जब्त शराब का विनष्टीकरण, कॉल सेंटर से मिली शिकायतों का त्वरित निष्पादन, परिवहन-पुलिस-वाणिज्य कर विभाग की संयुक्त जांच चौकियों पर कार्रवाई, रेलवे मार्गों पर विशेष निगरानी अभियान, रेलगाड़ियों एवं परिसरों में छापेमारी और सघन तलाशी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

