संवााददाता, पटना : पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया से पहाड़ी और जीरो माइल तक नियमित तौर पर अतिक्रमण हटेगा, ताकि इस क्षेत्र में जाम न हो. यह निर्देश डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की कार्यकारिणी समिति की बैठक में दिया. उन्होंने डीटीओ व डीएसपी को निर्देश दिया कि मसौढ़ी मोड़ और जीरो माइल पर निजी भूमि या सड़क पर यदि अवैध रूप से बसों और अन्य वाहनों को खड़ा किया जा रहा है, तो ऐसे स्थानों पर और वहां चल रहे काउंटर पर नियमित तौर पर छापामारी करें, ताकि अवैध टिकट बुकिंग न हो. उन्होंने कहा कि बस टर्मिनल के पास बैरिया व पहाड़ी के पास एनएचएआइ, मेट्रो आदि द्वारा किये जा रहे कार्यों के कारण कोई अपशिष्ट, मलबा या कचरा जमा न हो. 26 खराब बसों के मालिकों पर प्राथमिकी का निर्देश : डीएम ने डीटीओ को 26 खराब बसों के मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. कहा कि इन सभी बसों को संबंधित मालिक तुरंत हटा लें, अन्यथा इन बसों को प्रशासन द्वारा नीलाम कर हटाते हुए नीलामपत्र वाद दायर कर बस मालिकों से जुर्माना वसूला जायेगा और परमिट रद्द करने की भी अनुशंसा की जायेगी. बैठक में बुडको के संबद्ध अधिकारी अनुपस्थित थे, जिनसे शो-कॉज का निर्देश दिया और गेट संख्या दो पर स्थित ड्रेन को तुरंत कवर करने को कहा गया.कैश काउंटर पर यूपीआइ पेमेंट सिस्टम लगाने के लिए बैंकों को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है