Encounter In Bihar: पटना में फिर एनकाउंटर, अपराधी दीपक कुमार को मारी गोली, SSP ने बताया पूरा मामला

घटनास्थल की तस्वीर
Encounter In Bihar: पटना में फिर एनकाउंटर किया गया. आज मंगलवार की सुबह जानीपुर में अपराधी दीपक कुमार को गोली मारी गई. इस घटना को लेकर पूरी जानकारी पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने दी.
Encounter In Bihar: पटना में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज मंगलवार की सुबह जानीपुर में अपराधी दीपक कुमार को गोली मारी गई. दीपक के पैर में गोली लगी, जिसके बाद इलाज के लिए उसे एम्स में भर्ती कराया गया. हालांकि, इसके बाद आगे के उपचार के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर पूरी जानकारी पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने दी.
पटना SSP ने दी मामले की जानकारी
पटना के जानीपुर में हुए एनकाउंटर को लेकर एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया, 12 अगस्त को जानीपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में घटना घटी थी. इस दौरान फायरिंग करते हुए डकैती की गई थी. चेन और फोन लूटे गए थे. जिसके बाद इस मामले में जांच चल रही थी. जांच के दौरान सोमवार की रात को दीपक कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि अपराधी का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. वह इस तरह की घटना को पहले भी अंजाम दे चुका है.
पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई गोली
आगे एसएसपी ने यह भी कहा, दीपक कुमार ने बताया कि लूटे हुए सामान को उसने एक जगह पर रखा है. पुलिस उसी की बरामदगी के लिए आई थी. इसी दौरान अपराधी की तरफ से फायरिंग की गई. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. गोली दीपक के पैर में लगी. जिसके बाद इलाज के लिए अपराधी को एम्स भेजा गया. इसे बाद आगे के उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया.
पुलिस ने चलाई दो गोलियां
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक अपराधी ने पुलिस पर एक गोली चलाई. जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी आत्मरक्षा में दो गोलियां चलाई गई. जिसमें से एक गोली दीपक के पैर में लगी. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा बोले कि बिहार में अपराध को रोकने और इसके साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार कर उचित दंड दिया जाए, इसे लेकर पुलिस की कोशिश रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




