20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलेक्ट्रीशियन को मिलेगा 20 लाख का बीमा, पेसू में लगा शिविर

राजधानी में बिजली आपूर्ति करने वाली संस्थान पेसू में विद्युत कामगारों को 20 लाख का बीमा देने का फैसला लिया है.

संवाददाता, पटनाराजधानी में बिजली आपूर्ति करने वाली संस्थान पेसू में विद्युत कामगारों को 20 लाख का बीमा देने का फैसला लिया है. पेसू के राजस्व अधिकारियों ने बताया कि पेसू क्षेत्र में काम करने वाली सभी आउटसोर्सिंग बिजली कामगारों को एक राष्ट्रीय बैंक के साथ बिजली मिस्त्री, लाइनमैन समेत अन्य रिस्क कर्मियों के लिए इन्श्योरेंस करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए शहर के सभी 13 बिजली प्रमंडलों में शिविर लगाने का काम शुरू किया जा रहा है. फिलहाल पेसू वेस्ट सर्किल के सात बिजली प्रमंडलों न्यू कैपिटल, गर्दनीबाग, दानापुर, खगौल, दीघा, डाकबंगला, पाटलिपुत्र कार्यालय में लगाया जा चुका है. फिलहाल एक प्रमंडल में 120-150 लाइनमैन, बिजली मिस्त्री, बिजली कामगारों का बीमा किया जा चुका है. राजस्व अधिकारी मिथलेश ने बताया कि इस महीने पश्चिमी सर्किल में शिविर जारी रहेगा.

अक्टूबर में 10 हजार से अधिक कर्मियों का होगा इंश्योरेंस

मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर महीने में पेसू पूर्वी क्षेत्र में बिजलीकर्मियों का बीमा करने के लिए शिविर लगाने का काम किया जायेगा. जिसमें बांकीपुर, कंकड़बाग, कंकड़बाग-2, राजेंद्र नगर, पटना सिटी, गुलजारबाग में 10 हजार से अधिक कर्मियों का इंश्योरेंस किया जायेगा. जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में विद्युत भवन के पास इंसुलेटर साफ करने के क्रम में एक लाइनमैन की मौत हो गयी थी. जिसके लिए 4 लाख का मुआवजा दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel