पटना. भाकपा माले ने दो चरणों में चुनाव कराने की मांग की है. पार्टी नेताओं ने आयोग द्वारा बुलायी गयी बैठक में भाग लेते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. कई चरणों में चुनाव बोझिल, खर्चीला व थकाऊ होता है, खासकर हमारी जैसी पार्टियों के लिए. इसलिए चुनाव आयोग से आग्रह है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में ही संपन्न कराया जाये.पार्टी की ओर से संतोष सहर, कुमार परवेज और रणविजय कुमार ने चुनाव आयोग से मुलाकात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

