29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर अप्रैल में चुनाव, तैयारी में जुटे दर्जनों प्रत्याशी, शुरू किया जनसंपर्क का काम

बिहार विधान परिषद चुनाव में सिर्फ दो माह शेष हैं. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. सबसे अधिक प्रत्याशियों की संख्या स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में होगी.

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर अप्रैल महीने में चुनाव कराये जाने के आसार हैं. परिषद में पहुंचने के लिए पांच निर्वाचन क्षेत्रों से दर्जनों प्रत्याशियों ने अपनी प्रारंभिक तैयारी आरंभ कर दी है. पांच सीटों का चुनाव क्षेत्र राज्य के 26 जिलों में फैला हुआ है. इसे देखते हुए प्रत्याशी अपने हर जिले और प्रखंडों में संपर्क साधन में जुट गये हैं.

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 फरवरी को

जिन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव कराया जाना है उनमें कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव कराया जाना है. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 फरवरी को किया जायेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि चार विधान परिषद सीटों के चुनाव के साथ सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव भी संपन्न होगा.

चार सीटों का कार्यकाल मई में समाप्त

विधान परिषद की जिन चार सीटों का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है, उनमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य अवधेश नारायण सिंह, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव की सीट, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित संजीव श्याम सिंह की सीट और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित संजीव कुमार सिंह की सीट शामिल हैं.

निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलों में फैला हुआ है. इसी प्रकार से सारण स्नातक और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सारण, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान जिले शामिल हैं.

Also Read: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज पहुंचेगी पटना, प्रियंका गांधी के नहीं आने से रैली स्थगित
प्रत्याशी अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट गये

गया शिक्षक व गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, भोजपुर और बक्सर जिले शामिल हैं. ऐसे में चुनाव में सिर्फ दो माह शेष हैं. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. सबसे अधिक प्रत्याशियों की संख्या स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में होगी. जानकारों का कहना है कि गया स्नातक और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में दर्जन से लेकर डेढ दर्जन तक प्रत्याशी चुनावी तैयारी में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें