पटना:
एएन कॉलेज में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. 14 नवंबर को मतगणना को लेकर हो रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने डीएम डॉ त्यागराजन एसएम को चुनाव आयोग के एसओपी के अनुसार निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी से निगरानी होती रही है. परिसर में किसी के भी अनधिकृत प्रवेश की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में छह नवंबर को मतदान समाप्ति के बाद 5677 मतदान केंद्रों का पोल्ड इवीएम एएन कॉलेज में जमा है. इवीएम स्ट्रांग रूम को डबल लॉक सिस्टम के तहत सील किया गया है. चुनाव आयोग के दिशा-निदेशों व प्रोटोकॉल के अनुरूप वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. स्ट्रांग रूम की तीन स्तरीय सुरक्षा : वज्रगृह में रखे गए इवीएम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था है. स्ट्रांग रूम के अंदरूनी सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को दिया गया है. सीआइएसएफ के एक प्लाटून व सीआरपीएफ के दो प्लाटून की तैनाती की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

