27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के सरकारी स्कूलों में 60 दिनों की होगी छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर

नये वर्ष में भी जिले के सरकारी विद्यालयों में पर्व त्योहार तथा अन्य अवसरों को लेकर कुल 60 दिनों की ही छुट्टियां होगी. एक तरफ जहां वर्ष 2023 में 8 पर्व त्योहारों की छुट्टियां रविवार को पड़ने के कारण अलग से छुट्टी नहीं दी गई है, वहीं महापुरुषों की जयंती के अवसर पर भी विद्यालय खुले रहेंगे.

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों के लिए अवकाश तालिका जारी कर दिया गया है. इस अवकाश तालिका में सभी प्रारंभिक विद्यालयों तथा माध्यमिक विद्यालयों की छुट्टियों में एकरूपता लाने का प्रयास किया गया है. इससे सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में एक साथ अवकाश देना संभव हो सकेगा.

कुल 60 दिनों की ही छुट्टियां होगी

नये वर्ष में भी जिले के सरकारी विद्यालयों में पर्व त्योहार तथा अन्य अवसरों को लेकर कुल 60 दिनों की ही छुट्टियां होगी. एक तरफ जहां वर्ष 2023 में 8 पर्व त्योहारों की छुट्टियां रविवार को पड़ने के कारण अलग से छुट्टी नहीं दी गई है, वहीं महापुरुषों की जयंती के अवसर पर भी विद्यालय खुले रहेंगे.

चांद के दृष्टिगोचर के आधार पर तय होंगी मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियां

नए वर्ष में गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस ,स्कूल का वार्षिकोत्सव तथा विभिन्न महापुरुषों की जयंतियों पर भी विद्यालय खुला रखकर संबंधित महापुरुषों को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. महापुरूषों की जयंती पर विद्यालय को हर हाल में खुला रखा जाएगा. इसी प्रकार मुस्लिम पर्व-त्योहारों का निर्धारण जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा चांद के दृष्टिगोचर होने के आधार पर परिवर्तित कर किया जा सकेगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी कर सकते हैं फेरबदल 

जिला शिक्षा पदाधिकारी छुट्टियों की तिथि में आवश्यकतानुसार तथा स्थानीय परिस्थिति के अनुसार फेरबदल कर सकते हैं. इससे शिक्षकों को छुट्टियों से संबंधित समस्या में राहत मिल सकेगी. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षकों को वर्ष के अंतिम महीनों में 3 दिनों का निरीक्षण अवकाश पूर्ववत रहेगा, लेकिन इस दौरान भी विद्यालय खुला रखने का निर्देश दिया गया है. किसी भी विद्यालय के शिक्षक सामूहिक रूप से निरीक्षण अवकाश लेकर विद्यालय को बंद नहीं रख सकेंगे . शिक्षकों को आवश्यकतानुसार एक-एक कर निरीक्षण अवकाश लेना होगा.

Also Read: पटना में आज रात से बढ़ेगी ठंड, 8वीं तक की सभी कक्षाएं 31 दिसंबर तक रहेंगी बंद, डीएम ने जारी किया आदेश
आठ पर्व त्योहार रविवार को

नए वर्ष में 8 महत्वपूर्ण पर्व त्योहार रविवार को पड़ रहे हैं. इसलिए इनके लिए कोई अतिरिक्त छुट्टी की व्यवस्था नहीं की गई है. नए साल में 1 जनवरी नव वर्ष, मकर संक्रांति 15 जनवरी, संत रविदास जयंती 5 फरवरी, वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव 23 अप्रैल, कबीर जयंती 4 जून, विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर, दुर्गा पूजा कलश स्थापन 15 अक्टूबर तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती 3 दिसंबर को सभी रविवार को पड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें