30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में आज रात से बढ़ेगी ठंड, 8वीं तक की सभी कक्षाएं 31 दिसंबर तक रहेंगी बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

ठंड को देखते हुए पटना जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सभी स्कूलों में कक्ष एक से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई सोमवार से लेकर 31 दिसंबर तक नहीं होगी.

बिहार में सोमवार की रात से न्यूनतम तापमान में इजाफा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. शक्तिशाली पछुया हवा चलने की संभावना को देखते हुए बताया गया है कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में घने कुहरे की स्थिति अगले पांच दिन बने रहने के भी आसार हैं. प्रदेश में रात-दिन के तापमान में अब तेजी से गिरावट होगी. ऐसे में अब बढ़ते ठंड को देखते हुए पटना जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सभी स्कूलों में कक्ष एक से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई सोमवार से लेकर 31 दिसंबर तक नहीं होगी. पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

8वीं तक की सभी कक्षाएं 31 दिसंबर तक बंद

जारी आदेश में कहा गया है की जिले में गिरते तापमान और विशेष रूप से सुबह के समय अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में आठवीं तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 26.12.2022 से 31.12.2022 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं इसके पहले शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि शीतलहर को देखते हुए स्थानीय स्तर पर वह स्कूल को खुले रहने और बंद करने के निर्णय ले सकते हैं.

सात जिलों में पारा सामान्य से कम

रविवार को प्रदेश में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त इजाफा हुआ है. न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक इजाफा दर्ज किया गया है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 26 जिलों में रविवार को तापमान में इजाफा हुआ है. पटना और पूर्णिया में रात के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक इजाफा दर्ज किया है. गया में दिन और रात के तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक है. इस तरह सात जिलों में पारा सामान्य से कुछ कम रहा.

रविवार को दिन भर बादल छाये रहे

रविवार को दिन भर बादल छाये रहे. इस बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सारण, सिवान के कुछ इलाके, मुजफ्फरपुर और खगड़िया में हल्की-फुल्की बारिश दर्ज हुई है. सबसे अधिक बारिश सिवान में 6.2 मिलीमीटर हुई. हालांकि बिहार में मॉनसून बाद की बारिश सामान्य से 25 फीसदी अधिक हो चुकी है. रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान सहरसा स्थित अगवानपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक तापमान 27 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें