19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीमेंस कॉलेज के अर्निंग वाइल लर्निंग प्रोग्राम में 386 छात्राएं शामिल

पटना वीमेंस कॉलेज के अर्निंग वाइल लर्निंग प्रोग्राम में कई छात्राएं शामिल हैं. अर्निंग वाइल लर्निंग प्रोग्राम का मकसद छात्राओं को पढ़ते हुए रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ सेल्फ इंडिपेंडेंट बनाना है.

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के अर्निंग वाइल लर्निंग प्रोग्राम में कई छात्राएं शामिल हैं. अर्निंग वाइल लर्निंग प्रोग्राम का मकसद छात्राओं को पढ़ते हुए रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ सेल्फ इंडिपेंडेंट बनाना है. साल 2022 से लेकर 2024 तक 22 विभागों से 386 छात्राएं इससे लाभान्वित हो रही हैं. हिस्ट्री विभाग की सिस्टर सेलीन क्रास्टा एसी ने बताया कि हर साल छात्राएं इसका हिस्सा बनती हैं. इस प्रोग्राम में ग्रेजुएशन और पीजी की छात्राएं भाग लेती हैं. इसके तहत छात्राएं पार्ट टाइम टीचिंग, होम ट्यूशन, कंटेंट राइटर, फ्रीलांस काम, पेड इंटर्नशिप, टाइपिस्ट, पेंटर, प्री स्कूल (एकाउंटेंट), ऑनलाइन बिजनेस, होम बैंकिंग फ्रीलांसिंग, आर्ट वर्क आदि शामिल हैं. हिस्ट्री विभाग की सेकेंड इयर की छात्रा नेहा बताती हैं कि अर्निंग वाइल लर्निंग प्रोग्राम के जरिये वे सेकेंड्री स्कूल के बच्चों को ट्यूशन देती हैं. साथ ही स्पोकन इंग्लिश का तीन महीने का क्लास भी देती हैं. वे महीने का 8000 रुपये अर्न कर लेती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें