13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja Bihar: 128 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बीच जलेगा रावण, 24×7 एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम

Durga Puja Bihar: पटना में रावण वध की तैयारी जोर-शोर से हो रही. इस बार लंका दहन पर 128 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. 61 चप्पे-चप्पे जगहों पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही 24x7 कंट्रोल रूम एक्टिव रहेगा. गांधी मैदान में तैयारियों का जायजा डीएम और एसएसपी ने लिया.

Durga Puja Bihar: पटना के गांधी मैदान में रामलीला महोत्सव और रावण वध कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सोमवार को निरीक्षण किया. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर पूरी जानकारी दी. डीएम ने कहा कि गांधी मैदान को चार सेक्टरों में बांट कर कार्यक्रम का आयोजन होगा.

चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

इस दौरान विधि-व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था के व्यापक प्रबंध रहेंगे. 13 वॉच टावरों से भीड़ पर निगरानी रखी जायेगी. वॉच टावरों पर पुलिस और सिविल डिफेंस के कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे. गांधी मैदान में 128 सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी. इनमें 61 फिक्स्ड कैमरे, 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरे और 45 एनालिटिक कैमरे हैं. गांधी मैदान की चारों तरफ 49 और अंदर में 79 कैमरे हैं.

नालों को ढ़कने और घास की कटाई का आदेश

डीएम ने मैदान में खुले नाले को ढकने और नाले के ऊपर रखे स्लैब को व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया. साथ ही घास की छंटाई और गड्ढे को भरने के लिए कहा गया. उन्होंने श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के पदाधिकारियों से विमर्श करने के साथ कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी ली. इस दौरान कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

पहली बार 12 दिवसीय रामलीला महोत्सव

डीएम ने त्यागराजन यह भी कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सहयोग से श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति द्वारा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 25 सितंबर को दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी. 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक गांधी मैदान में पहली बार 12 दिवसीय रामलीला महोत्सव होगा.

24×7 एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम

जिला कंट्रोल रूम 24×7 एक्टिव रहेगा. फोन नंबर 0612-2219810/2219234 पर किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई भी संदेहास्पद सूचना दी जा सकती है. गांधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. मुख्य गेट पर एसडीआरएफ की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी. विजयादशमी के दिन रावण वध के अवसर पर लोगों का निकलना पूरी तरह से आसान और सुगम रहे इसके लिए सभी गेट खुले रहेंगे.

Also Read: Bihar Road Projects: सहरसा और सुपौल के बीच दूरी हुई आधी, इस सड़क के बनने से बेहद आसान और तेज हुआ सफर

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel