संवाददाता, पटना
यात्री सुविधा और सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर पदस्थापित स्टेशन स्टाफ खासकर वाणिज्य विभाग के रेल कर्मियों एवं रेल सुरक्षा बल को निरंतर चौकस रहने का निर्देश दिया. डीआरएम दानापुर के निर्देश पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है. दानापुर में दो होल्डिंग एरिया, पटना में तीन (दो महावीर मंदिर साइड एवं एक करबिगहिया साइड) व राजेन्द्र नगर टर्मिनल में एक होल्डिंग एरिया बनाया जायेगा. उन्होंने ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों को कतारबद्ध करके उन्हें ट्रेन में चढ़ाने हेतु निर्देश दिया. इस मौके पर मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ, सीनियर डीएससी एवं डीईई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

