Patna News: बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. सिविल कोर्ट ने जैसे ही दहेज हत्या के आरोपी विनय ठाकुर को दोषी करार दिया. वह पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हो गया. पुलिस ने काफी दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया. इस घटना के बाद कोर्ट के आदेश पर पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी गई है.
कोर्ट में दोषी ठहराया गया, सजा से पहले भाग निकला
यह घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है. फुलवारी शरीफ के रामपुर फरीदपुर निवासी विनय ठाकुर पर पत्नी की हत्या का मुकदमा चल रहा था. कोर्ट में सुनवाई के बाद जज ने उसे दोषी ठहराया और पुलिस को हिरासत में लेने का आदेश दिया. लेकिन जैसे ही पुलिस उसे पकड़ने आगे बढ़ी, विनय भाग निकला और देखते ही देखते कोर्ट से बाहर निकल गया.
पुलिस की कोशिश नाकाम, अब घरों पर छापेमारी
कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिस ने काफी दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पीरबहोर थाने में केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दोषी कोर्ट रूम से कैसे भागा? यह जांच का विषय बना हुआ है. पुलिस की टीमें विनय ठाकुर की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें