11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में डबल डेकर बस का जलवा, दीघा से कंगन घाट तक 360 डिग्री व्यू, जानिए कैसे कर सकेंगे सफर

Patna News: पटना के मरीन ड्राइव पर दौड़ रही डबल डेकर बस को लेकर सभी लोगों में गजब क्रेज है. खुली हवा, गंगा किनारे का मनमोहक नजारा और ऊपरी डेक से 360° व्यू, सब मिलकर इस सैर को बेहद खास बना देते हैं.

Patna Double-decker bus: पटना के मरीन ड्राइव पर चलाई जा रही डबल डेकर बस इन दिनों लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हो रही है. पटना के स्थानीय लोग हों या बाहर से आए पर्यटक, सभी इस बस में बैठकर गंगा पथ का नजारा देखने का आनंद ले रहे हैं और इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह सेवा बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से शुरू की गई है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है.

कितने लोग कर चुके हैं सफर

पर्यटन विभाग के मुताबिक अब तक 2245 लोग इस डबल डेकर बस में सफर कर चुके हैं. इससे विभाग को 2 लाख 14 हजार 900 रुपये की आय हुई है. बस में कुल 40 सीटें हैं. नीचे वाले हिस्से में 20 एसी सीटें और ऊपर खुले आसमान के नीचे 20 सीटें. बस में टॉयलेट और फ्रिज की सुविधा भी है. इसके साथ एक गाइड भी होता है, जो रास्ते में आने वाले ऐतिहासिक और खूबसूरत स्थानों के बारे में बताता है. इस बस का किराया एक तरफ का 50 रुपये और आने-जाने का 100 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है.

कहां-कहां जाती है बस

अभी यह बस शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चलती है. इस दौरान यह दीघा से शुरू होकर जेपी गंगा पथ गोलम्बर, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, गांधी घाट, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर और कंगन घाट तक लोगों को घुमाती है. ठंड के मौसम में इसके समय में बदलाव किया जाएगा और सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक इसका संचालन होगा, ताकि लोग सर्दियों में धूप के साथ गंगा पथ की सैर का आनंद ले सकें.

फिलहाल सिर्फ एक डबल डेकर बस चलाई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि अगर लोगों की तरफ से इसी तरह अच्छा प्रतिक्रिया मिलता रहा तो आगे बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने पहले ही कर दिया था इशारा, सम्राट चौधरी को लेकर क्या बोले थे देखिये

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel