13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्यूटी छोड़ घर चले गए डॉक्टर साहब, खतरे में पड़ी मरीजों की जान, परिजनों ने काटा बवाल 

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के MCH में एनेस्थीसिया डॉक्टर ड्यूटी बीच में छोड़कर घर चले गए, जिससे गंभीर मरीज का ऑपरेशन रुक गया और परिजनों ने हंगामा किया. सुप्रीटेंडेंट ने डॉक्टर को वापस बुलाया और कहा कि ड्यूटी में लापरवाही करने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Muzaffarpur News: बुधवार को मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल के मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ (MCH) में कई ऑपरेशन सिर्फ इसलिए नहीं हो पाए क्योंकि एनेस्थीसिया के डॉक्टर ड्यूटी के बीच में ही घर चले गए. डॉक्टर के नहीं रहने से एक गंभीर मरीज का ऑपरेशन अटक गया. यह बात पता चलते ही मरीज के परिजन भड़क गए और अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख हॉस्पिटल सुप्रीटेंडेंट ने तुरंत डॉक्टर को फोन कर वापस बुलाया. इसके बाद डॉक्टर हाजीपुर से लौटकर ड्यूटी पर आए.

क्या है पूरा मामला ? 

MCH में भर्ती प्रसूता पल्लवी कुमारी की हालत गंभीर थी. परिवार वाले डॉक्टरों से ऑपरेशन करने की गुहार लगा रहे थे. स्त्री रोग विभाग (MCH) की डॉक्टर ऑपरेशन के लिए तैयार थीं, लेकिन एनेस्थीसिया एक्सपर्ट मौजूद नहीं थे. जब अस्पताल कर्मियों ने उन्हें फोन किया, तो पता चला कि वे घर जा चुके हैं.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप 

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार डॉक्टर की ड्यूटी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहती है, लेकिन वह दोपहर 12 बजे ही अस्पताल छोड़कर चले गए. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में ड्यूटी का सही पालन नहीं होता और डॉक्टर और कर्मचारी अपनी मनमर्जी करते हैं. उन्होंने कहा कि एनेस्थीसिया डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की जान खतरे में पड़ गई.

Also read: ED की एक और बड़ी कार्रवाई, रिशु श्री के मामले में कुल 9 जगहों पर हुई छापेमारी 

हॉस्पिटल सुप्रीटेंडेंट ने क्या कहा ? 

अस्पताल अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा ने कहा कि ड्यूटी छोड़कर जाने वाले डॉक्टरों और कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की जान सबसे पहले आती है और कोई भी कर्मचारी मनमानी नहीं कर सकता.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel