13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएमआइ : इसी साल के अंत तक हॉस्टल और एकेडमिक भवन का निर्माण कार्य हो जायेगा पूरा

सत्र 2025-26 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई नये कैंपस में होगा.

संवाददाता, पटनाडेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) इसी सत्र से बिहटा में शिफ्ट होगा. अगर चुनाव की घोषणा से पहले डीएमआइ को भवन सौंपा जाता है, तो 20 दिनों के अंदर शिफ्ट कर लिया जायेगा. डीएमआइ का बिहटा कैंपस औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन कैंपस में शिफ्ट होगा. सत्र 2025-26 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई नये कैंपस में होगा. एनआइटी कैंपस से सटे 15 एकड़ में नया कैंपस विकसित किया जा रहा है. पहले चरण का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. हॉस्टल और प्रशासनिक भवन के फिनिशिंग का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. कुछ काम बाकी रह गया है. 400 बेड की क्षमता के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल बनाये जा रहे हैं. सिकंदरपुर, बिहटा के पास पटना-आरा एनएच 30 से सटे 15 एकड़ में बन रहे कैंपस को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है. कैंपस पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा. तीन हजार वर्ग मीटर के मेडिटेशन सेंटर के साथ आउटडोर-इंडोर गेम और स्विमिंग पुल की भी सुविधा होगी. परिसर का एरियल व्यू संस्थान के लोगों की तरह दिखेगा.

400 स्टूडेंट्स सुविधाओं के साथ करेंगे पढ़ाई

11 हजार वर्ग मीटर में अकादमिक ब्लॉक बनाया जा रहा है. इसमें 400 स्टूडेंट्स को अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप आवासीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 200 कमरा सिंगल तथा 100 डबल बेड वाला होगा. 80-80 स्टूडेंट्स की क्षमता वाले आठ इंटरेक्टिव लर्निंग थियेटर होंगे, जो ऑडियो विजुअल से युक्त होंगे. 100 व्यक्तियों की क्षमता वाले इन्फॉर्मेशन हब में विश्व के किसी भी कोने से जुड़ने और सूचनाओं को प्राप्त करने की सुविधा होगी. दो ट्यूटोरियल रूम में एक साथ 50-50 स्टूडेंट्स बैठ सकेंगे.

लाइब्रेरी में होंगी एक लाख से अधिक पाठ्य पुस्तकें

आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी में एक लाख से अधिक पुस्तकें होंगी. शो केस में स्टूडेंट्स और फैकल्टी के लिए 250 से अधिक जनरल, दर्जनों न्यूजपेपर और मैगजीन हर समय उपलब्ध होगा. आइटी इन्फॉर्मेशन सेंटर में एक साथ 200 लोग बैठ सकेंगे. चार छोटे-छोटे सेमिनार हॉल भी चर्चा के लिए उपलब्ध होंगे. कैंपस में कम्पिटेंसी एन्हासमेंट प्रोगाम (सीइपी) सेंटर 6500 वर्ग मीटर में डेवलप किया जा रहा है. ट्रेनिंग संबंधित जरूरतों के हिसाब से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 200 सिंगल रूम के हॉस्टल तैयार किये जा रहे हैं. यहां राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel