12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने आचार संहिता के अनुपालन को लेकर जिला स्तरीय स्थायी समिति गठित की

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने व चुनावी खर्च मॉनिटरिंग को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला-स्तरीय स्थायी समिति का गठन किया है.

संवाददाता,पटना

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने व चुनावी खर्च मॉनिटरिंग को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला-स्तरीय स्थायी समिति का गठन किया है. समिति के अध्यक्ष डीएम है. इसके अलावा एसएसपी, सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी व जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी शामिल हैं. राजनीतिक दलों में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट), इंडियन नेशनल कॉंग्रेस पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा, माले के जिला इकाई के अध्यक्ष शामिल किये गये हैं. डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग के मार्ग-निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा तेजी से सभी कार्य किया जा रहा है. यह समिति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं विभिन्न कोषांगों के नोडल अधिकारियों के बीच समन्वय का कार्य करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel