संवाददाता, पटना शनिवार से शहर के निजी स्कूलों में दिवाली और छठ पूजा की छुट्टी हो गयी है. इस बार स्कूली बच्चों को 10 दिनों की छुट्टी दी गयी है. अधिकतर निजी स्कूल छठ पूजा के बाद 30 अक्तूबर को खुलेगा. अक्तूबर माह में कम दिन होने की वजह से स्कूलों में सिलेबस पूरी करने को लेकर रणनीति तैयार की है. गुरुवार से स्कूल खुलने के साथ ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी जायेगी. कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को देखते हुये स्कूलों में तैयारी शुरू करने को लेकर सीबीएसई के रिजनल ऑफिस की ओर से भी पहले ही निर्देश दिया गया है. विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी को लेकर सीबीएसई की ओर से जारी की गयी सैंपल पेपर के आधार पर विद्यार्थियों की तैयारी कराने का निर्देश दिया है. सैंपल पेपर में दिये गये योग्यता आधारित प्रश्न हल करने की प्रैक्टिस विद्यार्थियों को कराने के लिए कहा है. ताकि विद्यार्थी केवल पाठ्यक्रम को रट कर नहीं बल्कि समझ कर पढ़ें. शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे सैंपल पेपर से रेगुलर अभ्यास कराएं और पढ़ाये गये टॉपिक को रिवाइज कराएं. इस दिन खुलेंगे यह स्कूल संत कैरेंस हाइ स्कूल- 30 अक्तूबर संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइ स्कूल- 29 अक्तूबर डॉन बॉस्को एकेडमी- 30 अक्तूबर कार्मेल हाइ स्कूल- 29 अक्तूबर संत माइकल हाइ स्कूल- 29 अक्तूबर संत डोमेनिक हाइ स्कूल- 30 अक्तूबर लोयोला हाई स्कूल- 30 अक्तूबर डीएवी- 30 अक्तूबर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

