फतुहा . मंगलवार को प्रखंड कार्यालय फतुहा में सर्वदलीय धरना समाजसेवी राजद नेता रामजतन यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह मौजूद थे. इस दौरान कई महत्वपूर्ण मांगे रखी गयी जैसे- भारत में वोटरों को पेंशन देने की मांग के साथ-साथ अंतर्जातीय शादी करने पर सरकारी नौकरी देने की मांग की गयी. धरने में वक्ताओं ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा एक ऐसी मुद्रा योजना की शुरुआत की गयी है कि बगैर सिक्यूरिटी व गवाह के 20 लाख रुपये तक बहुत कम सूद पर बेरोजगार युवाओं को ऋण देने का नियम है, इस ऋण से बेरोजगार युवा रोजगार कर स्वयं के अलावा भी कुछ लोगों को बेरोजगारी भी दूर कर सकते हैं. पर दुर्भाग्य है कि बैंक द्वारा किसी बेरोजगारों को यह ऋण नहीं दिया जाता है. साथ ही किसी गरीब बेरोजगार कार्यकर्ताओं को भी ऋण नहीं दिया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक प्रबंधक अपने परिवार और व्यवसायियों को ही यह ऋण देते हैं. सर्वदलीय बैठक में स्कूलों में छात्रों को नामांकन के लिए उम्र प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के लिए परेशान किया जा रहा है जिसे दूर करने की मांग सरकार से की. साथ ही जन्म प्रमाण पत्र माता-पिता द्वारा ही बनाने का प्रावधान करने की मांग की गयी. इसके अलावा और कई मांगें रखी गई. इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता मुन्ना कुमार यादव, भाजपा नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, संजय कुमार, इंद्र देव मिस्त्री, विजय प्रसाद विमल यादव, संतोष यादव, आयुष कुमार, प्रिंस कुमार, मनीषा कुमारी, प्रेम कुमार, संजय दास, संजय यादव, अजय कुमार, राम कुमार, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, हरी मिस्त्री, डॉक्टर विनय कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

