छपरा. डेरनी थाना क्षेत्र के लंगड़पुरा भेल्दी गांव के दीपक कुमार (25 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. बताया जा रहा है कि यह घटना एक अक्टूबर की है, जब दीपक मोटरसाइकिल से अपने घर लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था. गंभीर रूप से घायल होने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. पिता संतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने एमआरआइ और सिटी स्कैन कराने की सलाह दी थी. इसी बीच अस्पताल परिसर में मौजूद कुछ दलालों ने उन्हें पटना ले जाने की बात कही. पिता ने भरोसा कर लिया और दलालों के कहने पर बेटे को निजी एम्बुलेंस से पटना स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया. नर्सिंग होम में तीन दिन के इलाज के दौरान करीब दो लाख रुपये खर्च हो गये. लेकिन बेटे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. रविवार को उसकी मौत हो गयी. इसके बाद शव को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया. वही पिता ने बताया हम लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल आये थे, लेकिन डॉक्टर से मिलने के बाद जो पर्ची मिली, उसी पर कुछ लोग हमें बहला-फुसलाकर बाहर ले गये. उन्होंने कहा कि पटना में बेहतर इलाज होगा. मामले में प्रभारी उपाधीक्षक रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. अगर आवेदन या जानकारी मिलती है तो इस पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

