संवाददाता,पटना पर्यावरण संरक्षण और हरित बिहार बनाने के उद्देश्य से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने सेवा पर्व की शुरुआत की. इस दौरान शहर के वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पौधारोपण कर इस अभियान का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ दीघा के विधायक संजीव चौरसिया, कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, और प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीके. गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी और स्कूली बच्चे मौजूद थे. सभी ने मिलकर पौधे लगाये और हरियाली का संदेश दिया. पीसीसीएफ पीके गुप्ता ने छात्रों से एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ने और हरित बिहार बनाने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह प्रयास हरियाली बढ़ाने और प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा. राज्यभर में 2.8 लाख पौैधरोण का लक्ष्य यह पौधारोपण अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे राज्य में चलेगा. इस दौरान 2.8 लाख पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक कुल 3.58 लाख पौधों को लगाने की प्रविष्टि मेरी लाइफ पोर्टल पर दर्ज हो चुकी है. इस सेवा पर्व में केवल सरकारी विभाग ही नहीं, बल्कि आम लोग, छात्र, विभिन्न संस्थाएं और सामाजिक संगठन भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अब तक 71.71 लाख पौधारोपण की प्रविष्टि दर्ज की गयी है.अधिकारियों ने लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की है. इस मौके पर जू निदेशक हेमंत पाटिल, डीएफओ राजीव कुमार, गौरव ओझा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

