पटना सिटी. एनएमसीएच में एजेंसी के माध्यम से कार्यरत वार्ड ब्वाय, ट्रॉली मैन व सफाई कर्मी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बकाया दो माह के पारिश्रमिक राशि भुगतान की मांग उठायी. आंदोलन पर उतरे कर्मियों का कहना था कि जब तक भुगतान नहीं होगा, कार्य नहीं करेंगे. कर्मियों का कहना था कि जुलाई माह और अगस्त माह बीत रहा है, लेकिन अभी तक पारिश्रमिक राशि नहीं मिला है. कार्य बंद कर अस्पताल में विरोध प्रदर्शन करने से अस्पताल की सफाई व्यवस्था, इमर्जेंसी व्यवस्था व ओटी के काम ठप हो गयी. इसकी जानकारी जब अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रो रश्मि प्रसाद को मिली, तो एजेंसी के अधिकारियों को बुला कर बकाया भुगतान का आदेश दिया. इसके बाद एजेंसी के कर्मियों ने तीन दिनों के अंदर भुगतान का भरोसा दिया. तब कर्मी कार्य पर लौटे.
छापेमारी कर पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा
पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दरगाह करबला में रहने वाले मो राजा का पुत्र मो मोनू अपने घर में हथियार छिपा कर रखा है. इसके साथ ही किसी घटना को अंजाम देने वाला है. इस सूचना के आलोक में व अपर थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित हुई. गठित टीम ने छापेमारी कर एक देसी कट्टा और गोली के साथ मो मोनू को गिरफ्तार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

