वेतन निर्धारण को लेकर प्रधान शिक्षकों का प्रदर्शन पटना . गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ की ओर अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में बिहार के सभी कोटियों के हजारों शिक्षक गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण भूख हड़ताल व सत्याग्रह पर बैठने का निर्णय लिया. आनंद कौशल सिंह ने कहा कि जो नियोजित शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, पुस्तकालयाध्यक्ष, प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक बन गये हैं, उन्हें उनकी मूल नियुक्ति तिथि से सेवा निरंतरता का लाभ दिया जाये.वेतन निर्धारण में विलंब के कारण ढाई लाख विशिष्ट शिक्षकों को प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपये तक का नुकसान हो रहा है. संघ के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के सभी कोटियों के शिक्षकों को सातवां वेतन आयोग के अनुरूप केंद्रीय वेतनमान जल्द प्रदान किया जाये. एचआरएमएस पोर्टल पर बेसिक पे, डीए व एचआरए को मानक अनुसार अपडेट कर पे प्रोटेक्शन के आधार पर अविलंब वेतन भुगतान किया जाये. कार्यक्रम को संघ के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष रवि कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

