संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन 2026 के रजिस्ट्रेशन का डेमो लिंक जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स वेबसाइट demo.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का डेमो देख सकते हैं. इस डेमो लिंक से स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझने का अवसर मिलेगा. जेइइ मेन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक नवंबर में एक्टिव कर दिया जायेगा. वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी. जेइइ मेन 2026 दो सत्रों में आयोजित किया जायेगा. पहला सत्र जनवरी 2026 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2026 में होगा. एनटीए ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे पंजीकरण शुरू होने से पहले अपने आधार कार्ड, यूडीआइडी कार्ड और श्रेणी प्रमाणपत्र से संबंधित विवरण अपडेट कर लें, ताकि आवेदन प्रक्रिया में किसी भी देरी या अस्वीकृति से बचा जा सके. जो छात्र वर्ष 2024 या 2025 में कक्षा 12वीं पास कर चुके हैं या 2026 में उपस्थित होने वाले हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों के पास 12वीं में फिजिक्स व मैथ अनिवार्य विषय होना चाहिए. इनके साथ केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, जीवविज्ञान या कोई टेक्निकल वोकेशनल विषय में से एक होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

