मसौढ़ी.
धनरूआ थाना क्षेत्र के बिरंची स्टेट हाइवे-01 फोरलेन पर शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई. पार्सल लेकर जा रहे डिलीवरी ब्वाय को दो बाइक सवार युवकों ने पहले धक्का मारकर गिरा दिया. जिससे डिलीवरी ब्वाय गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर टक्कर के बाद भाग रहे बाइक सवार दोनों युवकों को आसपास के लोगों ने पीछा करते हुए कुछ दूर आगे नसीरनाचक गांव के पास पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद मौके पर जुटे लोगों ने उसकी पिटाई करते हुए जब उसकी बाइक की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें रखी 35 लीटर देसी शराब बरामद हुई, जिसे पटना में किसी को सप्लाइ करने जा रहे थे. इधर घटना में घायल डिलीवरी ब्वाय की पहचान धनरूआ थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी सुग्रीव यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.
इधर पकड़े गये युवकों की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संघतपर मोहल्ला निवासी जितेंद्र मांझी के पुत्र गोलू कुमार और रामजी मांझी के पुत्र दीपू कुमार के रूप में हुई है. उनकी बाइक से शराब मिलने के बाद लोगों ने दोनों को धनरूआ पुलिस को सौंप दिया.
धनरूआ थाने की पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. उधर, गंभीर रूप से जख्मी राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

