29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद गया जंक्शन अलर्ट, एसओपी का सख्ती से पालन का निर्देश, ये ट्रेन रद्द

रेलवे द्वारा रविवार को कुंभ मेले में बढ़ती भीड़ को लेकर गया से नयी दिल्ली की ओर जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया. इस कारण कुंभ मेला के अलावा वैसे यात्रियों को काफी परेशानी हुई

नयी दिल्ली में हादसा के बाद गया जंक्शन पर रविवार को रेलवे की ओर से सभी प्लेटफाॅर्मों पर आरपीएफ एवं रेल पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त रूप से कुंभ जाने वाली मेल या एक्सप्रेस के अलावा कुंभ स्पेशल ट्रेनों पर नजर रखी जा रही है.

रेलवे द्वारा रविवार को कुंभ मेले में बढ़ती भीड़ को लेकर गया से नयी दिल्ली की ओर जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया. इस कारण कुंभ मेला के अलावा वैसे यात्रियों को काफी परेशानी हुई, जिनका गया से नयी दिल्ली के अलावा प्रयागराज के अलावे अन्य स्टेशनों के लिए आरक्षित टिकट था. उन्हें महाबोधि एक्सप्रेस रद होने के कारण अपनी यात्रा को अचानक कैंसिल करना पड़ा.

गया जंक्शन होकर प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल समेत सभी अन्य ट्रेनों में लोगों की खचाखच भीड़ जा रही है. जिन लोगों का ट्रेनों में पहले से आरक्षण टिकट है वो लोग स्टेशन पर ही छूट जा रहे हैं. भारी भीड़ ट्रेन की सभी बोगियों में नजर आ रही है.

आरपीएफ-जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से कुंभ जाने वाली ट्रेनों पर नजर रख रही है.आरपीएफ के जवानों के द्वारा ट्रेनों की बोगी बैठाने के लिए लाइन में लगाकर कोशिश कर रहे है.वहीं, गया जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर हर शिफ्ट में रेल पुलिस ड्यूटी में तैनात किया गया है.

भीड़ प्रबंधन को लेकर गया जंक्शन पर अलर्ट

महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे पहले से ही अलर्ट मोड में है, लेकिन दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद से अफसरों की मॉनीटरिंग बढ़ गयी है. गया जंक्शन पर भी भीड़ को लेकर पितृपक्ष मेले की तर्ज पर एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का सख्ती से पालन करने का निर्देश है.

इसमें जंक्शन पर आनेवाली ट्रेनों के अचानक प्लेटफाॅर्म बदलने की मनाही है. जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेनों के बहुत जरूरी रहने की स्थिति में प्लेटफार्म बदलने से 45 मिनट पहले अनाउंस करने का निर्देश है, ताकि यात्रियों में ऊहापोह या भगदड़ की स्थिति नहीं हो. स्टेशन प्रबंधक विनोद प्रसाद ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन में पितृपक्ष मेले की तर्ज पर जारी एसओपी का पालन किया जा रहा है.

वहीं भीड़ प्रबंधक को लेकर डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम गया जंक्शन पहुंचकर भीड़ की जानकारी लेंगे. आरपीएफ, जीआरपी व रेल ऑपरेटिंग में लगे अफसरों व कर्मियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश देंगे. जंक्शन अंडर कन्स्ट्रक्शन होने के कारण मल्टीपल इंट्री प्वाइंट बन जाने से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अनाउंस सिस्टम से लगातार ट्रेनों की जानकारी देने, इंट्री व एग्जिट प्वांइट को क्लियर रखने, प्लेटफार्म की सीढ़ियों व ब्रीज पर भीड़ को मूवमेंट में रखने व अन्य निर्देशों को पालन करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें.. दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ का भागलपुर में दिखा असर, विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें हुई रद्द 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें