34.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में छुपाकर ले जाई जा रही थी विदेशी शराब, दानापुर RPF ने किया बड़ा खुलासा

Bihar News: बिहार के पटना जिला में दानापुर रेल पुलिस ने ट्रेन से शराब तस्करी की बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है. सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से 2.59 लाख की विदेशी शराब बरामद कर सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच जारी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: बिहार के पटना जिला में दानापुर RPF ने शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चलती ट्रेन में छुपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने सात तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह मामला उस वक्त सामने आया जब ट्रेन संख्या 12488 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को कुछ युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. शक के आधार पर जब तलाशी ली गई, तो पुलिस भी हैरान रह गई बैगों में 259 लीटर से अधिक विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी. जब्त शराब की कुल अनुमानित कीमत 2,59,170 रुपए बताई गई है.

सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में छापेमारी

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व दानापुर के रेल पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने किया. उन्होंने पहले से ही सूचना के आधार पर टीम के साथ रणनीति तैयार की थी. ट्रेन में जैसे ही संदिग्ध युवक दिखाई दिए, उन्हें रोका गया और उनकी तलाशी शुरू हुई. शराब की बोतलें मिलते ही सातों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया और दानापुर रेल थाना लाया गया. पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों का संबंध बिहार के विभिन्न जिलों से है. इनमें तीन युवक भोजपुर जिले के रहने वाले हैं, दो पटना से, एक वैशाली से और एक आरोपी बेगूसराय जिले से है.

गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ FIR दर्ज

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम की धारा 222 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन आरोपियों का किसी बड़े शराब तस्करी नेटवर्क से भी कोई संबंध है. जांच को गहराई से आगे बढ़ाया जा रहा है और यह भी खंगाला जा रहा है कि ट्रेन के रास्ते शराब की सप्लाई किन-किन रूटों पर हो रही थी.

रेल DSP ने खुद की निगरानी, गिरोह की तलाश जारी

रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेन्दु ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों के जरिए अवैध शराब की तस्करी पर पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रेल पुलिस की प्राथमिकता में अब यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति ट्रेनों का दुरुपयोग न कर सके. उनका कहना था कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और शराब तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़े: बेतिया में हाई-टेक चोर गिरोह का पर्दाफाश, मिनी ट्रक से देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है. रेल पुलिस का कहना है कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए जनता की भागीदारी बेहद जरूरी है. यदि किसी को शराब तस्करी या उससे जुड़े किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी हो, तो उसे तुरंत पुलिस तक पहुंचाना चाहिए. दानापुर रेल पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक बड़ी सफलता है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि बिहार में अब ट्रेनों से होने वाली तस्करी पर शिकंजा कसता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel