16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दानापुर-जोगबनी वंदे भारत ट्रेन की सारी जानकारी आयी, पटना से नेपाल का सफर होगा आसान

Vande Bharat Train: 15 सितंबर से दानापुर-जोगबनी वंदेभारत एक्सप्रेस चलायी जाएगी. पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. आठ घंटे में दानापुर से जोगबनी यह ट्रेन यात्रियों को पहुंचाएगी.

पटना से नेपाल जाने वाले यात्रियों को जल्द ही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. अब यात्री वंदे भारत की लग्जरी सुविधाओं का आनंद उठाते हुए दानापुर से पाटलिपुत्र जंक्शन, हाजीपुर होते हुए आगे की ओर जा सकते हैं. इसके लिए मात्र आठ घंटे का समय लगेगा. जल्द ही इस ट्रेन की सौगात बिहार वासियों को मिलने वाली है. इससे सीमांचल के लोगों बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है. आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

16 रैक की होगी यह वंदेभारत ट्रेन

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह वंदे भारत ट्रेन दानापुर स्टेशन से जोगबनी के बीच चलेगी. योजना है कि जोगबनी से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह में खुलेगी और लगभग 8 घंटे का सफर तय करने के बाद यह दोपहर तक दानापुर पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में, दानापुर से खुलने के बाद रात में जोगबनी पहुंचेगी. इस रूट पर यात्रियों की डिमांड और भीड़ को देखते हुए 16 रैक के वंदे भारत ट्रेन को चलाने की प्लानिंग बन रही है.

ALSO READ: बिहार में घूसखोरों की होने लगी ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, निगरानी का यह प्रयोग दिखा रहा रंग

रूट और टाइमिंग की जानकारी…

अधिकारियों के मुताबिक, दानापुर जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस दानापुर से खुलने के बाद पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया होते हुए जोगबनी को जायेगी. जल्द ही रूट और टाइमिंग की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक कर दी जायेगी. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे तो उसी दिन इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे.

नेपाल जाना कैसे होगा आसान?

नेपाल के लोगों को राजधानी पटना आने या फिर यहां के लोगों को नेपाल घूमने या किसी और काम से जाने में काफी सहूलियत होगी. ऐसा पहली बार हो रहा है जब पटना को नेपाल बोर्डर से जोड़ने के लिए सेमी हाई स्पीड की सौगात मिलने जा रही है. भारत और नेपाल सीमा पर जोगबनी स्टेशन स्थित है. जोगबनी से नेपाल सीमा तक लोग पैदल भी पहुंच सकते हैं.

बोले CPRO- 15 सितंबर को होगा उद्घाटन

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 15 सितंबर को दानापुर जोगबनी वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया जायेगा. इसकी तैयारी रेलवे की ओर से अंतिम चरण में है. जल्द ही ट्रायल के बाद टाइमिंग व किराया जारी कर दिया जायेगा.
सरस्वती चंद्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूमरे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel