Vande Bharat Express: दानापुर और जोगबनी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन नंबर 26302/26301 दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दिन यह ट्रेन विशेष सेवा के तहत जोगबनी से चलकर फारबिसगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा और पटना जंक्शन होते हुए देर रात दानापुर पहुंची.
किराया और बुकिंग
भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन का किराया भी जारी कर दिया है. किराया और बुकिंग विवरण इस प्रकार हैं
- दानापुर – जोगबनी: चेयरकार (CC): ₹1,320, एग्जीक्यूटिव क्लास (EC): ₹2,375
- दानापुर – मुजफ्फरपुर: CC ₹490 / EC ₹925
- दानापुर – समस्तीपुर: CC ₹555 / EC ₹1,060
- दानापुर – खगड़िया: CC ₹925 / EC ₹1,600
- दानापुर – पूर्णिया: CC ₹1,185 / EC ₹2,120
किराया जारी होने के साथ ही बुकिंग भी शुरू हो गई है.
टाइमिंग और रूट की जानकारी
ट्रेन नंबर 26302 दानापुर से शाम 5:10 बजे रवाना होगी और हाजीपुर (6:05 बजे), मुजफ्फरपुर (6:50 बजे), समस्तीपुर (7:43 बजे), हसनपुर रोड (8:23 बजे), सलौना (8:38 बजे), खगड़िया (9:00 बजे), सहरसा (9:55 बजे), दौरम मधेपुरा (10:23 बजे), बनमनखी (11:00 बजे), पूर्णिया (11:40 बजे), अररिया कोर्ट (12:18 बजे), फारबिसगंज (12:48 बजे) होते हुए रात 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन नंबर 26301 जोगबनी से सुबह 3:25 बजे रवाना होगी और फारबिसगंज (3:35 बजे), अररिया कोर्ट (4:00 बजे), पूर्णिया (4:50 बजे), बनमनखी (5:26 बजे), दौरम मधेपुरा (5:53 बजे), सहरसा (6:20 बजे), खगड़िया (7:13 बजे), सलौना (7:33 बजे), हसनपुर रोड (7:48 बजे), समस्तीपुर (8:23 बजे), मुजफ्फरपुर (9:00 बजे), हाजीपुर (9:45 बजे) होते हुए सुबह 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी. इस नई सेवा से बिहार के पूर्वी और पश्चिमी जिलों के बीच आवाजाही में तेजी आएगी और यात्रियों का समय बचेगा.
Also Read: पटना से आ रही दो बहनों का शव मुजफ्फरपुर आउटर पर मिला, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गई जान

