16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में साइबर ठगी का हुआ बड़ा खुलासा, 61 ATM कार्ड के साथ दो शातिर गिरफ्तार

Patna News: पटना में साइबर थाना ने ऑनलाइन ठगी में लिप्त दो गिरोह के शातिरों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, टैब, 15 मोबाइल, 61 एटीएम कार्ड और वाई-फाई फाइबर जब्त किए गए. पुलिस ने पूरे गिरोह की खोजबीन शुरू कर दी है.

Patna News: पटना साइबर थाना की पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी में लिप्त दो गिरोह के शातिरों को धर दबोचा. DSP नीतीश चंद्र धारिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पाटलीपुत्रा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नं0-10 स्थित केसरी नगर में छापेमारी की गई.

गिरोह की शातिर गतिविधियां

पुलिस के अनुसार यह गिरोह ऑनलाइन गेमिंग और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म “मीशो” पर ऑर्डर देने वालों को निशाना बनाता था. ग्राहक को APK फाइल भेजकर उनके खाते से पैसों की ठगी की जाती थी. इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्य भी सक्रिय थे.

61 ATM कार्ड बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पश्चिमी चंपारण के बसवरिया निवासी अभय कुमार, गोपालगंज के कटेया निवासी नितिश कुशवाहा और राहुल सिंह शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से दो लैपटॉप, एक टैब, 15 मोबाइल, 61 ATM कार्ड, वाई-फाई फाइबर और एक डायरी जब्त की है. DSP ने बताया कि बाकी सदस्य की तलाश जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है.

पुलिस ने दी जानकारी

DSP नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और ऐसे गिरोह आम लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लिंक या एपीके फाइल डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी.

Also Read: पटना में Burger King के नाम पर साइबर ठगी, कारोबारी को ऐसे लगाया 12 लाख का चूना

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel