27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना के साइबर अपराधियों ने कारोबारी से ठगे दस लाख रुपये, दिल्ली की साइबर क्राइम टीम पहुंची पटना

दिल्ली की पुलिस सबसे पहले एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के पास पहुंची. इसके टीम को पत्रकार नगर थाना भेज दिया. घंटों जांच-पड़ताल के बाद दिल्ली पुलिस को लोकेशन मिला और छापेमारी की.

पटना. दिल्ली के एक बड़े कारोबारी के खाते से पटना के साइबर फ्रॉड ने दस लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली है. इस संबंध में दिल्ली साइबर क्राइम की एक टीम पटना के राजाबाजार और दीघा में छापेमारी की है. दिल्ली पुलिस की टीम से मिली जानकारी के अनुसार राजाबाजार स्थित एक अपार्टमेंट का लोकेशन आ रहा था, लेकिन जबतक पुलिस छापेमारी करती शातिरों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. इसके बाद शातिरों का लोकेशन दीघा के पास मिला, जहां रविवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की.

एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी 

मिली जानकारी के अनुसार ठगों ने दिल्ली के कारोबारी से किसी कंपनी का एजेंसी दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज थमा दिया और खाते में दस लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये. सूत्रों ने बताया कि जिस नंबर से शातिरों ने फोन किया था वह तो बंद है लेकिन मोबाइल के आइएमइआइ नंबर से पुलिस को पता चला कि पटना के राजाबाजार और दीघा में शातिर अपना अड्डा बनाये हुए है.

एसएसपी ने दिल्ली की टीम को पत्रकार नगर भेजा

दरअसल दिल्ली की पुलिस सबसे पहले एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के पास पहुंची. इसके टीम को पत्रकार नगर थाना भेज दिया. घंटों जांच-पड़ताल के बाद दिल्ली पुलिस को लोकेशन मिला और छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने जिन नंबरों का लोकेशन निकाला उसमें दो लोगों के नंबर नवादा और एक का नालंदा का था. वहीं तीसरे शातिर का राजाबाजार और दीघा आया.

Also Read: पटना में सड़क से गुजर रही ऑटो पर गिरा ताड़ का पेड़, दो लोगों की मौके पर मौत, घायलों को भेजा गया एम्स
नवादा और नालंदा में भी छापेमारी

सूत्रों ने बताया कि रविवार को पुलिस नवादा और नालंदा में छापेमारी की है. बताया गया है कि पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसी के निशानदेही पर पुलिस ने कई और जगहों पर पहुंची. सूत्र के अनुसार जिस खाते में कारोबारी का पैसा ट्रांसफर हुआ है वह नवादा का है, वहीं उसी में से कुछ पैसे नालंदा के एक शख्स के खाते में भी भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें