संवाददाता, पटना:
राजधानी पटना के मुख्य डाकघर (जीपीओ) स्थित आधार काउंटर पर इन दिनों जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. पटना और दूसरे जिलों से भी सैकड़ों लोग आधार संबंधी कार्यों के लिए जीपीओ पहुंच रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, इस भीड़ में सबसे अधिक संख्या उन लोगों की है जो जन्मतिथि में एक बार से अधिक बार सुधार कराना चाहते हैं. डाक विभाग के अधिकारी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में ””लिमिट क्रॉस”” के मामले आने से हैरान हैं. पटना जीपीओ में रोजाना लगभग 250 लोगों के बीच कूपन वितरित किए जा रहे हैं. इसके अलावा, मोबाइल नंबर अपडेशन के लिए एक अलग काउंटर बनाया गया है, जहां प्रतिदिन 150 से अधिक लोगों का काम हो रहा है.बंद सेंटरों की भीड़ जीपीओ में :
भीड़ का मुख्य कारण भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के तहत चलने वाले ललित भवन और एसपी वर्मा कार्यालय स्थित आधार सेंटरों का बंद होना है.प्रबंधन ने बढ़ायी सुविधा और स्पीड
भीड़ को देखते हुए डाक विभाग ने आवेदकों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं. परिसर में लोगों के लिए कुर्सियां व पेयजल की व्यवस्था की है. सुरक्षाकर्मी लगातार लोगों को बांकीपुर डाकघर जाने का अनुरोध करते देखे गए जिससे भीड कम हो. तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए, प्रबंधन ने सिस्टम को अपग्रेड करते हुए 300 एमबीपीएस स्पीड वाला नया सिस्टम स्थापित किया है.
काउंटर बढ़ेंगे, मगर तकनीकी अड़चनें भी
परेशानी को देखते हुए, डाक विभाग ने पटना जीपीओ में अगले दो दिनों के भीतर चार और काउंटर खोलने का फैसला किया है. एक मंगलवार से ही शुरू होगा व लोहिया नगर डाकघर में भी एक काउंटर शुरू होगा. हालांकि, सेंटरों को पूरी क्षमता से शुरू करने में तकनीकी अड़चन आ रही है. डाक विभाग के 65 कर्मचारियों को यूआइडीएआइ की परीक्षा देनी है, लेकिन प्राधिकरण की ओर से परीक्षा के लिए समय नहीं दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

