संवाददाता, पटना सिटी: सुल्तानगंज थाने के शाहगंज निवासी पेपर कारोबारी उदय मेहता के यहां डकैती में शामिल बदमाशों ने चोरी की बाइक के जरिये डाका डालने पहुंचे थे. डकैती के बाद बदमाशों ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए बीच रास्ते में ही बाइक को छोड़ कर पैदल ही गलियों के रास्ते से फरार हो गये. पुलिस ने उन तीनों बाइक को बरामद कर लिया है. साथ ही घटनास्थल से बरामद सबूतों के आधार पर छानबीन कर रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. हालांकि, पुलिस मामले में कुछ भी बताने इन्कार कर रही है. अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से शुक्रवार को देर शाम पेपर कारोबारी उदय मेहता के यहां पूरे परिवार को बंधक बना कर डकैती की.
एसआइटी ने अब तक 200 से अधिक सीसीटीवी को खंगाला
पुलिस ने अपराधियों की पहचान और भागने की दिशा में लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे साफ नहीं हैं. एसआइटी के साथ साइबर सेल, टेक्निकल, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम लगातार अनुसंधान व साक्ष्य एकत्र कर जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस के अनुसार डकैती के बाद अपराधी पुलिस को चकमा देने की नीयत से तीन बाइक कुछ दूरी पर ही छोड़ कर गलियों से फरार हो गये थे. ऐसे में पुलिस की नजर स्थानीय अपराधियों पर टिकी है.
13 लाख कैश और 20 लाख के जेवरात ले गये थे डकैत
डकैतों ने शुक्रवार की देर शाम उस वक्त धावा बोला, जब उदय मेहता ऑफिस में बैठे थे. डकैतों ने उदय मेहता, प्रबंधक, महिला, बच्चों व एक शिक्षक को बंधक बना कर 13 लाख नकद और करीब 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूट कर फरार हो गये. एसआइटी का नेतृत्व कर रहे एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि टीम लगातार छापेमारी कर रही है, शीघ्र ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है