मसौढ़ी . शहर के कुम्हारटोली चौराहा के पास सोमवार की देर शाम दिवंगत लोहा व्यवसायी सह चपौर थाना के उसमानचक निवासी अभय कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उस वक्त फायरिंग कर दी जब वह दूध लाने कुम्हारटोली जा रही थी. इस हमले में वह बाल-बाल बच गयी. फायरिंग के बाद दोनों बदमाश ब्लाक रोड की ओर भाग निकले. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 315 बोर का एक खोखा बरामद किया है. फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका. गौरतलब है कि बीते साल 14 जुलाई को उसमानचक गांव से पहले ही घात लगाए बदमाशों ने अभय कुमार की गोली मार हत्या उस वक्त कर दी गयी थी जब वह मंडप रोड स्थित अपनी लोहा दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि इस हत्याकांड में उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी भी आरोपित है और फिलहाल वह जमानत पर जेल से छूटी है. अभय कुमार की हत्या के बाद अभय की लोहा दुकान की देखभाल प्रियंका ही करती है और वह वहीं रहती है. सोमवार शाम वह वही से कुम्हारटोली मोहल्ले में दूध लाने जा रही थी. अभी वह कुम्हारटोली चौराहा के पास ही पहुंची थी कि एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उस पर दो फायरिंग कर दी. अपर पुलिस थानाध्यक्ष उत्तम कुमार झा ने बताया कि ऐसी संभावना है कि दोनों फायरिंग 315 बोर की गोली से ही की गयी है. उन्होंने बताया कि फायरिंग करने के बाद बदमाश ब्लाक रोड की ओर भाग निकलें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

