18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में होटल मालिक की बेरहमी से हत्या, घेरकर अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी

Crime News: पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात अपराधियों ने होटल मालिक संतोष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार दो हमलावरों ने संतोष पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.

Crime News: पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया. बुधवार देर रात रेलवे गुमटी के पास संतोष कुमार नाम के होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. मौके से पुलिस को दो खोखे मिले हैं.

हमलावरों ने घेरकर मारी गोली

जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार अपने होटल पर बैठे थे, तभी दो अपराधी वहां पहुंचे. उन्होंने संतोष को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली लगते ही संतोष लहूलुहान होकर गिर पड़े. स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:  संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

आपसी रंजिश में हत्या की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीपीओ डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. मृतक के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे. जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया गया है, साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें