Crime News: पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया. बुधवार देर रात रेलवे गुमटी के पास संतोष कुमार नाम के होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. मौके से पुलिस को दो खोखे मिले हैं.
हमलावरों ने घेरकर मारी गोली
जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार अपने होटल पर बैठे थे, तभी दो अपराधी वहां पहुंचे. उन्होंने संतोष को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली लगते ही संतोष लहूलुहान होकर गिर पड़े. स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीपीओ डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. मृतक के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे. जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया गया है, साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.