संवाददाता, पटना
भाकपा ने पहले चरण के लिये स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर, राष्ट्रीय सचिव डाॅ गिरिश चन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव डाॅ बीके कांगों, राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पांडा, राष्ट्रीय सचिव व सांसद पी संदोष कुमार, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, राज्य सचिव राम नरेश पांडेय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जानकी पासवान, राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम प्रकाश नारायण, प्रमोद प्रभाकर, अजय कुमार सिंह, राज्य सचिवमंडल सदस्य रामचंद्र महतो, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभात कुमार पांडेय, सुरेंद्र सौरभ, रवींद्र नाथ राय व गजनफर नबाब, एआइवाइएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन कुमार सिन्हा, एआइएसएफ के राज्य सचिव अमीन हामजा और पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ललिता कुमारी शामिल हैं. पहले चरण में पार्टी के पांच सीटों पर तेघड़ा से रामरतन सिंह, बछवाड़ा से अवधेश कुमार राय, बखरी (सुरक्षित) से सूर्यकांत पासवान, राजापाकड़ (सुरक्षित) से मोहित पासवान और बिहार शरीफ से शिव कुमार यादव उर्फ सरदार जी उम्मीदवार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी