15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा की सूची में माले की दो और कांग्रेस की पांच सीटें

महागठबंधन में बिना सीट बंटवारा हुए उम्मीदवारों को माकपा और माले अपनी सीटिंग सीटों पर सिंबल बांट रही हैं, लेकिन भाकपा इसके इतर काम कर रही हैं.

प्रह्लाद कुमार , पटना महागठबंधन में बिना सीट बंटवारा हुए उम्मीदवारों को माकपा और माले अपनी सीटिंग सीटों पर सिंबल बांट रही हैं, लेकिन भाकपा इसके इतर काम कर रही हैं. भाकपा ने 24 सीटों की सूची समन्वय समिति को सौंपी है,. जिसमें दो सीट माले और पांच सीट कांग्रेस की है. इसे लेने के लिए पार्टी अड़ी हुई है. भाकपा की सूची में वारिसनगर और डुमरांव शामिल हैं, लेकिन इन सीटों पर 2020 में माले के उम्मीदवार थे. भाकपा ने पिछली मीटिंग में कहा है कि डुमरांव से सूरज प्रसाद विधायक रहे हैं और बक्सर से तेजनारायण सिंह एमपी रहे हैं.ये सीटें वर्षों से हमारी हैं. वहीं, कांग्रेस जिन सीटों पर 2020 में लड़ी थी, उनमें करहगर, राजापाकड़, बिक्रम,बेलदौर व जाले सीटों पर दावा किया है. बेलदौर सीट पर दावा करते हुए कहा कि यहां से सत्य नारायण सिंह दो बार विधायक रहे, बिक्रम से रामनाथ यादव चार बार विधायक रहे, जाले में भाकपा का पूरा गढ़ है. इन सीटों के अलावा भाकपा ने बखरी, तेघड़ा, बछवाड़ा, हरलाखी, बिस्फी, चनपटिया, लौरिया , नौतन, मोतिहारी, सिमरी बख्तियारपुर, बांका, गया, आलमनगर, रुपौली, बिहारशरीफ, सिकंदरा, गोपालपुर व झंझारपुर सहित अन्य सीटें शामिल हैं. हम गठबंधन धर्म का पालन करेंगे और हम बिना सीट बंटवारा हुए. एक भी उम्मीदवार को सिंबल नहीं देंगे. अभी समय है, 17 तक नामांकन होना है. जल्दीबाजी करने की जरूरत नहीं है. रामनरेश पांडेय, राज्य सचिव,भाकपा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel