23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वित्त विभाग के संयुक्त सचिव के खिलाफ चलेगा भ्रष्टाचार का केस

भ्रष्टाचार के मामले में फंसे वित्त विभाग के संयुक्त सचिव मुमुक्षु चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

संवाददाता, पटना भ्रष्टाचार के मामले में फंसे वित्त विभाग के संयुक्त सचिव मुमुक्षु चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने चौधरी के खिलाफ प्रिवेंशन आफ करप्शन एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए विशेष निगरानी विभाग को एक पत्र भेजा है. भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के साथ ही मुमुक्षु चौधरी समेत अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने इस वर्ष मार्च में छापा मारा था. इस कार्रवाई में करोड़ों की नकदी बरामद की गयी थी और दस्तावेज भी बरामद हुए थे. सूत्रों के अनुसार मुमुक्षु चौधरी के संबंध विवादित ठेकेदार रिशुश्री से बताये जाते हैं. सूत्रों की माने तो सीतामढ़ी और सहरसा में पदस्थापन के दौरान मुमुक्षु ने रिशुश्री की कंपनियों को रिश्वत के बदले करोड़ रुपये के ठेके आवंटित किये थे. सूत्रों की माने तो इडी ने जो प्रस्ताव भेजा है उसमें यह बात आ रही है कि मुमुक्षु चौधरी ने सहरसा के म्युनसिपल कमिश्नर के पद पर रहते हुए लाखों रुपये रिशुश्री के मार्फत अन्य अधिकारियों को दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel