9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना महामारी : नहीं थम रहा सिलसिला, एनएमसीएच में चार घंटे में पांच और मरीजों की मौत

एनएमसीएच में मंगलवार को भर्ती पांच कोरोना मरीजों की चंद घंटों के अंदर मौत हो गयी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया जिन मरीजों की मौत हुई है.

पटना सिटी : एनएमसीएच में मंगलवार को भर्ती पांच कोरोना मरीजों की चंद घंटों के अंदर मौत हो गयी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया जिन मरीजों की मौत हुई है. इसमें संक्रमित मरीजों में गंभीर स्थिति में 16 जुलाई को भर्ती मोतिहारी 63 वर्षीय वृद्ध जो कैंसर पीड़ित मरीज थे, इसी प्रकार से 20 जुलाई सोमवार को भर्ती महेंद्रू गांधी चौक के 53 वर्षीय अधेड़ जो मधुमेह, हाइपरटेंशन व अन्य बीमारी से ग्रसित थीं, इसी प्रकार सोमवार को ही भर्ती हुए

अनिसाबाद पटना के 70 वर्षीय वृद्ध जो यक्ष्मा व हाइपरटेंशन से पीड़ित थे. इसी प्रकार से गंभीर स्थिति में मंगलवार को उपचार के लिए आये डेहरी रोहतास के 65 वर्षीय वृद्ध व करमीचक टाउन सारण छपरा के 56 अधेड़ शामिल हैं. अधीक्षक ने बताया कि रोहतास निवासी मृतक मधुमेह व हाइबीपी के मरीज थे. जबकि छपरा निवासी को हाइबीपी था. गंभीर स्थिति में मंगलवार को इन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था.

संक्रमित 19 और मरीज : मंगलवार को संक्रमित 19 और मरीजों को प्रशासन की टीम ने लाकर भर्ती कराया है. अस्पताल के अधीक्षक व एपिडेमियोलॉजिस्ट ने बताया कि 19 संक्रमित मरीजों में बीमारी की पुष्टि होने के बाद प्रशासन की टीम ने कुछ मरीजों को लाकर भर्ती कराया है. इन मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से भर्ती कराये गये संक्रमित मरीजों में महिलाएं भी हैं. अस्पताल में 188 कोरोना मरीज को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि 177 मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी पेंडिंग है.

एम्स में चार लोगों की गयी जान : फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में मंगलवार को चार लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नये मरीजों में 43 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में एक्जीबिशन रोड 58 साल के अधेड़ , आरा के 71 साल वृद्ध, दानापुर के 61 साल के वृद्ध जबकि जगदेव पटना के 47 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गयी है. वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 43 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिसमें पटना के 15, गया, वैशाली, दरभंगा, हाजीपुर, सारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, औरंगाबाद, मघुबनी के मरीज शामिल हैं.

पटना एम्स में कोरोना का इलाज करा रहे सांसद वीणा सिंह के पति दिनेश प्रसाद और उनकी बेटी कोमल भी कोरोना से स्वस्थ हो गयी जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी उसके बाद दोनों को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं सांसद वीणा सिंह पहले ही एम्स से डिस्चार्ज हो कर घर लौट चुकी है. इसके अलावा मंगलवार को एम्स में 18 और लोगों ने भी कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

रेंज आइजी ऑफिस का जवान पॉजिटिव : कोरोना ने पटना रेंज आइजी ऑफिस परिसर में भी इंट्री मार दी है. इस ऑफिस परिसर में काम करने वाले एक सिपाही को कोरोना संक्रमित पाया गया है. वो 10 दिन पहले गांव से आया था. जांच में पॉजिटिव आने की पुष्टि होने के बाद उसे आइसोलेशन सेंटर में कोरेंटिन करा दिया गया है. आइजी ऑफिस को सैनिटाइज किया गया.

एक माह से रेलकर्मी को था बुखार, नहीं कराया इलाज, मौत : पटना. पटना जंक्शन पर कार्यरत यूटीएस बुकिंग क्लर्क हार्ट मरीज थे और पिछले एक माह से खांसी व बुखार से भी पीड़ित थे. लेकिन, खांसी-बुखार के इलाज नहीं करवा रहे थे. इलाज में अनदेखी की वजह से उनकी मौत हो गयी है. जंक्शन पर कार्यरत एक कर्मी ने बताया कि करबिगहिया छोर पर 10 नंबर काउंटर है, जो सीसीएम हाजीपुर के अंदर में है. इस काउंटर पर बुकिंग क्लर्क के रूप में तैनात थे. सहकर्मियों ने इलाज कराने का सलाह दी. लेकिन, सहकर्मी की बातों पर ध्यान नहीं दिया.

बैंककर्मियों समेत 19 कोरोना पॉजिटिव : मंगलवार को आयी रिपोर्ट में 19 पाॅजिटिव पाये गये हैं. पाॅजिटिव पाये गये लोगों में नगर के एक बैंक के पांच कर्मी हैं. वहीं स्थानीय थाना भी इससे अछूता नहीं रहा. थाना के एक अवर निरीक्षक समेत तीन कर्मी संक्रमित हो गये हैं. इधर एक साथ 19 लोगों के पाॅजिटिव व उसमें भी बैंक व थाना के स्टाफ संक्रमित होने मात्र की सूचना से ही लोगों के बीच दहशत है. रिपोर्ट आते ही दो दिनों तक बैंक को बंद रखने का निर्देश दिया गया.

मंगलवार को आयी रिपोर्ट में 19 पाॅजिटिव पाये गये हैं. पाॅजिटिव पाये गये लोगों में नगर के एक बैंक के पांच कर्मी हैं. वहीं स्थानीय थाना भी इससे अछूता नहीं रहा. थाना के एक अवर निरीक्षक समेत तीन कर्मी संक्रमित हो गये हैं. इधर एक साथ 19 लोगों के पाॅजिटिव व उसमें भी बैंक व थाना के स्टाफ संक्रमित होने मात्र की सूचना से ही लोगों के बीच दहशत है. रिपोर्ट आते ही दो दिनों तक बैंक को बंद रखने का निर्देश दिया गया.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel