पटना. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगा. समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन ने बताया कि दीक्षांत समारोह आयोजित करने के लिए राजभवन से समय मांगा गया है. जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में दीक्षांत समारोह आयोजित होने की संभावना है. राजभवन से समय मिलते ही तिथि और जगह की घोषणा की जायेगी. दीक्षांत समारोह में कुल 40 विषयों के पीजी, पीएचडी के छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी. विश्वविद्यालय स्तर पर समारोह की तैयारी शुरू हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

