10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो भाइयों ने दी सौतेले भाई की हत्या की सुपारी, पांच शूटर गिरफ्तार

कदमकुआं थाने की पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी नीरज पांडेय की हत्या करने पहुंचे पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है.

– होंडा सिटी से आये थे शूटर, हथियार व कारतूस बरामद – जहानाबाद के रहने वाले दो भाइयों ने दी आठ लाख रुपये की सुपारी संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने की पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी नीरज पांडेय की हत्या करने पहुंचे पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है. सभी शूटर हथियार और कारतूस लेकर होंडा सिटी कार से कदमकुआं इलाके में पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने घटना से पहले ही शूटर को गिरफ्तार कर लिया. सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि हत्या करने पहुंचे पांच शूटरों में जेठुली के सौरभ, बैजू, फतुहा निवासी करण, गांधी मैदान इलाके के पीरमुहानी निवासी दो भाई विकास और मनीष शामिल है. दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार जब्त किया गया है. शूटरों के पास से दो देसी पिस्टल, दो कट्टा, 20 जिंदा कारतूस, तीन मैग्जीन, चार मोबाइल, पांच काले रंग की टोपी और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. दो सौतेले भाई मनीष और विकास ने ही हत्या की साजिश रची थी. तीनों के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. लंबे समय से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद है. जहानाबाद में भी जमीन को लेकर विवाद है. हत्या की नीयत पीछा करने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि मंगलवार की शाम नीरज पांडेय ने कदमकुआं थाने की पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग हत्या की नीयत से मेरा पीछा कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस वैशाली गोलंबर के पास पहुंची और सौरभ नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सौरभ से पूछताछ की गयी. उसकी निशानदेही पर शूटर्स बैजू कुमार और करण कुमार पकड़े गए. जबकि पंकज कुमार और गुड्डू कुमार फरार है. इनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही साजिश रचने वाले मनीष और विकास को भी गिरफ्तार किया है. संपत्ति विवाद को लेकर रची गयी हत्या की साजिश एसपी दीक्षा ने बताया कि जहानाबाद के रहने वाले मनीष और विकास ने सौतेले भाई नीरज पांडेय की हत्या की साजिश रची. इसके लिए दोनों ने 8 लाख में शूटर्स हायर किए. शूटर्स घटना को अंजाम देने जा रहे थे. इसी दौरान पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मनीष और विकास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इन दोनों के पास से कुछ नहीं मिला है. एसपी ने बताया कि आरोपितों के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जायेगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel