पटना. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को कहा है कि बिहार में कांग्रेस का जनाधार पूरी तरह समाप्त हो चुका है. इसलिए राहुल गांधी अब यहां सियासी जमीन तलाशने के लिए राजनीतिक अभिनय का सहारा ले रहे हैं. श्री कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी को यह बात गांठ बांध लेनी चाहिए कि बिहार सामाजिक न्याय की वास्तविक प्रयोगशाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दो दशकों में ‘न्याय के साथ विकास’ की जो मिसाल पेश की है, वह आज पूरे देश में एक आदर्श माॅडल के रूप में स्थापित हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

